कुशीनगर, जून 20 -- तमकुहीराज, कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी बिहार निवासी एक युवक के साथ पिछले 4 को हुई। आरोप है कि शादी के तीसरे दिन युवती के ससुराल पहुंचे उसके गांव निवासी एक युवक ने अपने कुछ सहयोगियों की मदद से नवविवाहिता का अपहरण कर लिया। विवाहिता की मां ने तमकुहीराज पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की विवेचना में जुटी है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी पिछले 4 जून को गोपालगंज जिले के एक गांव निवासी एक युवक के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद पांच जून को विवाहिता घर से विदा होकर बिहार स्थित अपने ससुराल पहुंची। आरोप है कि 6 जून की सुबह तीन बजे ससुराल पहुंचे मायके के एक युवक ने अपने पांच सहयोगियों क...