उन्नाव, अगस्त 28 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर कस्बा के रहने वाले अंकित सिंह की बीस वर्षीय पत्नी खुशबू का शव उसके घर में बुधवार रात संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि रात खुशबू पड़ोस में जन्मदिन पार्टी से लौटी थी। पति जब घर आया तो पत्नी खुशबू मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका खुशबू की छह माह पहले शादी हुई थी। मृतका खुशबू के भाई हेमंत सिंह ने ससुरालीजनों पर बहन के हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...