मैनपुरी, मई 21 -- ग्राम शमशेरगंज में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने डॉग स्क्वाइड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे सीओ भोगांव ने पुलिस बल के साथ घटना की जानकारी जुटाई। मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। ग्राम शमशेरगंज निवासी 24 वर्षीय नीतू पत्नी शिववीर शाक्य का शव बुधवार की सुबह 9 बजे कमरे में साड़ी के सहारे फंदे पर लटका मिला। दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी और वह 5 माह के बेटे की मां थी। जानकारी पाकर पहुंचे सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने परिजनों से जानकारी ली तो वे मृतका द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए। बताय...