चतरा, मई 8 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के और गांव में गुरुवार को नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ उसके घर से बरामद किया गया। मृतका औरु गांव के रामजीत भुइयां की पत्नी सुष्मिता कुमारी थी। सुष्मिता और रामजीत भुइयां ने पिछले 3 अप्रैल को प्रेम विवाह किया था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों के साथ विवाद चलने लगा। घटना से दो दिन पूर्व मृतका अपने सास-ससुर से अलग होकर अपने पति के साथ रह रही थी। पति और सास-ससुर ने बताया कि मृतका अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो घर वाले उसके कमरे के अंदर गए तो देखा कि सुष्मिता फांसी के फंदे से झूल रही है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी लिए। वहीं मृतका के पिता जावादोहर गांव के विजय भुइयां ने अपनी बेटी की ...