नई दिल्ली, जुलाई 22 -- AIADMK महासचिव एडापड्डी के पलानीस्वामी ने कहा कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हर नवविवाहित महिलाओं को रेशम की साड़ी गिफ्ट में दी जाएगी। रेशम के बुनकरों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि वह उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, राज्य में रेशम हस्तशिल्पकारों के लिए जो कुछ भी हो सकेगा किया जाएगा। नई दुल्हनों को रेशम की साड़ी गिफ्ट में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयललिता द्वारा शुरू की गई शादी सहायता स्कीम की तहत नवविहिताओं को मंगलसूत्र के लिए सोना भी दिया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की इस टिप्पणी कि "भाजपा अन्नाद्रमुक को निगल जाएगी'' पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता ने कहा, ''स्टालिन कहते हैं कि भाजपा पलानीस्वा...