अयोध्या, नवम्बर 6 -- मवई। राष्ट्रीय राजमार्ग को मवई ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी और थाने से जोड़ने वाली मवई-पटरंगा लिंक मार्ग चौड़ीकरण राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। लगभग आठ करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनी यह 3.30 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के चार माह बाद ही कई स्थानों पर धंसने लगी है। पचलो गांव के सामने सड़क किनारा एक बार फिर धंस गया है। जगह-जगह बनी दरारें और पैबंद सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कई स्थानों पर मरम्मत के लिए पहले ही चकती लगाई जा चुकी है, लेकिन फिर भी सड़क का किनारा लगातार टूट रहा है। बारिश के दौरान जलभराव और कमजोर बेसमेंट के कारण सड़क धंसने की समस्या बार-बार सामने आ रही है। मैरामऊ सहकारी समिति के सभापति राजेश शर्मा ने सड़क की खराब स्थिति की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर की है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाष...