बांका, जनवरी 1 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के चर्चित पर्यटन स्थल झझवा झरना और ऐतिहासिक पहाड़ नाथ शिव मंदिर श्रद्धालुओं एवं सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। नए साल के जश्न को लेकर क्षेत्र में सुबह से ही उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। नववर्ष के मद्देनज़र चान्दन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया झा एवं आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल-बल के साथ पिकनिक स्पॉट झझवा झरना तथा पहाड़ नाथ शिव मंदिर परिसर हनुमाना डेम के आसपास में लगातार भ्रमणशील रहे। पुलिस प्रशासन की सक्रिय मौजूदगी से श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने स्वयं को सुरक्षित महसूस किया। सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र बढ़ुआ नदी एवं आसपास के तालाबों में स्नान कर पहाड़ नाथ शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव ...