जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- नववर्ष 2026 को लेकर जामताड़ा में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। आगामी नववर्ष 2026 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों, पिकनिक स्पॉट एवं धार्मिक स्थलों पर संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नववर्ष के अवसर पर साफ-सफाई, नागरिकों की सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण तथा यातायात के सुगम संचालन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रभावी गश्त एवं आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था सु...