पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर शहर के प्रमुख पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों ध्रुव उद्यान एवं राजेंद्र बाल उद्यान में तैयारियां जोरों पर हैं। वन विभाग द्वारा दोनों उद्यानों को आकर्षक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। नए साल के अवसर पर यहां विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके। ध्रुव उद्यान में हर वर्ष नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में युवा, युवतियां एवं नवदंपति सैर-सपाटे के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए इस बार उद्यान को और अधिक आकर्षक बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। उद्यान परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ हरियाली संवारने का काम चल रहा है। उद्यान के अंदर स्थित तालाब को भी सजाया जा रहा है, जहां पहले से ...