बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- नववर्ष 2026 के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने नववर्ष के नाम पर किसी भी प्रकार की अराजकता, हुड़दंग, अवैध पार्टी या शराब के दुरुपयोग पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को बिना लाइसेंस शराब की बिक्री और पार्टी नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों को लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को जारी निर्देशों में कहा है कि नववर्ष के लिए विशेष ड्यूटी चार्ट तैयार कर पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी लगाई जाए। सीओ और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। बिना वै...