प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 31 -- नववर्ष के स्वागत को शहर में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है। होटलों को भी खंगाला जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। बुधवार से शहर के प्रमुख स्थलों पर सौ मजिस्ट्रेट और 700 पुलिसकर्मी तीन पालियों में तैनात रहेंगे जो पहली जनवरी की देर रात तक रहेंगे। शहर में 31 दिसंबर की रात कई होटलों में नववर्ष के आगमन को लेकर गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, बोरिंग रोड, आर ब्लॉक, वीरचंद पटेल पथ, लोदीपुर आदि इलाका है। इन इलाकों में भीड़ अधिक होने का अनुमान है। नतीजतन ऐसी जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की विशेष तौर पर तैनाती की गई है। मंगलवार को कमला नेहरू नगर, दीघा समेत कई मलिन बस्तियों की जांच की गई। हालांकि संदिग्ध सामग्री नहीं...