मधुबनी, दिसम्बर 31 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन अलर्ट मोड में है। बीते वर्ष 1 जनवरी को मिथिला हाट, अररिया संग्राम में अत्यधिक भीड़ के कारण मची अफरा-तफरी से सबक लेते हुए इस बार मिथिला हाट में तीन तीनो तक सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात की गई है। एसडीएम कुमार गौरव ने पत्र जारी कर 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए मिथिला हाट और उसके आसपास सात प्रमुख बिंदुओं पर दंडाधिकारियों की तैनाती की है। सभी पुलिस बल के साथ लगातार मौजूद रहेंगे। एनएच-57 मिथिला हाट मोड़, सुगरवे नदी घाट, मिथिला हाट मेन गेट, गेट नंबर-02, वाहन पार्किंग स्थल और हाट परिसर के अंदरूनी क्षेत्र शामिल हैं। अररिया संग्राम थाना अध्यक्ष को पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर स्वयं भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था संभालने को कहा गया ...