रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- रुद्रपुर। 31 दिसंबर एवं नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने ऑपरेशन 'लगाम' के तहत सघन विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 24 घंटों में 354 व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई, जबकि 95 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान एक साथ संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य नववर्ष के जश्न के दौरान अवैध गतिविधियों, नशाखोरी, हुड़दंग और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा। पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है या जो सार्वजनिक स्था...