देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने और नववर्ष के आगमन को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसपी ने समीक्षा बैठक की। एसपी ने निर्देश दिया कि अनुसंधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मामलों की जांच वैज्ञानिक पद्धति से की जाए, ताकि अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके और झूठे मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके। नववर्ष के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। कहा कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए थानेदार क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें। निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती सुनिश्चित करें। बाबा मंदिर में...