लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। जय श्री राम समिति लोहरदगा की बैठक गुरुवार को गुदरी बाजार स्थित मुद्रिका बैंक्वेट हॉल में परमेश्वर साहू की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से नववर्ष विक्रम संवत मनाने को ले चर्चा की गई।संरक्षक त्रिवेणी दास, उमेश कांस्यकार,परमेश्वर साहू, संजय नायक,पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन, अजय सोनी, जिला महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, जिला संचालन समिति सदस्य अनिल उरांव, नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने बैठक को संबोधित किया। त्रिवेदी दास और उमेश कांस्यकार ने कहा कि जय श्री राम समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष नववर्ष विक्रम संवत को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। इसे और भी भव्य बनाने के लिए समिति हर साल अलग-अलग रूपरेखा पर काम करती है। इस बार भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पूर्व अध्यक्ष राजीव ...