कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। कुशीनगर स्थित एक निजी होटल में नव वर्ष मेले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी बैठक हुई। बैठक में एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल और सीओ कुंदन कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से मेले की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और मूलभूत सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि नव वर्ष मेला सकुशल कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मेले की व्यवस्था, दुकानों के स्थान निर्धारण और सुरक्षा के बिंदुओं पर प्रस्तुति देते हुए दुकानदारों से स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया गया। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि मेले में लगभग 15 थानों की पुलिस, दो प्लाटून पीएसी और महिला पुलिस कर्मियों के साथ साथ साइबर सेल, पीआरवी के जवान तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए चार सेक्टर में टीमें गठित की गई हैं। साइबर सेल सोशल मीडिया क...