शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नववर्ष की शुरुआत में सट्टेबाजी के आरोप में सदर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। यह नए साल में सदर कोतवाली का पहला दर्ज मुकदमा है। सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सोनू कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकड़ी वाले पुल के पास एक व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है, जहां लोग सट्टा लगाने के लिए आ-जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनिश पुत्र मुशर्रफ खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी एमन जई जलालनगर, निकट मीनार मस्जिद, थाना सदर बाजार बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पेन सट्टा पर्ची और 320 रुपये नकद बरामद किए ...