रांची, दिसम्बर 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। नववर्ष के आगमन को लेकर बुधवार को ओरमांझी थाना में थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और प्रमुख रिजवान अंसारी शामिल हुए। निर्णय लिया गया कि लोग शांति और भाईचारे से नया साल मनाएं। अभिभावकों से अपील की गई कि बच्चों को बाइक नहीं दें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने और विवादों से बचने का निर्देश दिया गया। मौके पर जय गोविंद साहू, गोविंद लाल गुप्ता, तुलसी खरवार, हरिमोहन महतो, मुंतज़िर अहमद अंसारी, अशोक गुप्ता, सरिता देवी और राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...