पटना, दिसम्बर 28 -- पटनावासियों के लिए नए साल का जश्न इस बार और भी खास होने जा रहा है। होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में 31 दिसंबर की रात 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत पर एक भव्य न्यू ईयर बैश का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि इंडियन आइडल फेम रौशन कुमार अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे। अराउंड द वर्ल्ड नाइट थीम पर आधारित कार्यक्रम में मनोरंजन, स्वाद और संगीत का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा। अनलिमिटेड स्टार्टर, अनलिमिटेड बुफे गाला डिनर और मॉकटेल काउंटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए खास किड्स जोन होगा, वहीं युवाओं के आकर्षण के लिए टैटू मेकर भी है। प्रवेश के लिए बच्चों को Rs.999, स्टैग को Rs.2999, कपल को Rs.4999, प्रीमियम कपल पैकेज के लिए Rs.9999 रुपये लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...