फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- पलवल। नववर्ष 2026 को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। एसपी पलवल वरुण सिंगला ने जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर शाम 6 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी। आमजन की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। एसपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग, हुड़दंगबाजी, नशे में वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवरस्पीडिंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर शराब पीने पर भी कार्रवाई होगी। नववर्ष के मद्देनजर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले में कई स्थानों पर नाके लगाए गए...