अमरोहा, जनवरी 2 -- हसनपुर। नववर्ष पर बुधवार रात नगर के सरकारी अस्पताल मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में श्रीगंगा सेवा समिति के संयोजन में श्रीराधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन गायिका कृपापात्र सलोनी एवं विक्की भैया ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। संकीर्तन के दौरान श्रद्धालु नृत्य करने पर मजबूर हो गए। कृपा पात्र सलोनी ने मैं तो बरसाने में कुटिया बनाऊंगी सखी, मेरी विनती यही है राधा रानी, अपनी कृपा बनाए रखना, राधे बिना श्याम कैसे मिले, तुलसी बिना भोग कैसे लगे, राधे तेरे चरणों धूल जो मिल जाए आदि भजनों की प्रस्तुति दी। श्रीगंगा सेवा समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष का स्वागत राधा रानी के संकीर्तन से किया गया है। राधा रानी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, यही प्रार्थना की गई है। संक...