औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- नवीनगर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित गजना धाम मंदिर और उससे सटे कररबार नदी का क्षेत्र नववर्ष के अवसर पर पिकनिक और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। हर वर्ष 1 जनवरी को यहां हजारों की संख्या में सैलानी और श्रद्धालु पहुंचते हैं जिससे पूरा इलाका मेले जैसा नजर आता है। गजना धाम के दक्षिण कररबार नदी पुल से पहले का क्षेत्र झारखंड राज्य में पड़ता है जबकि पुल और उसके बाद का हिस्सा नवीनगर प्रखंड में आता है। नदी किनारे स्थित गजना धाम मंदिर में नववर्ष के दिन पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। कररबार नदी के तट पर बने छठ घाट और चारों ओर फैली हरियाली इस स्थान को आम दिनों में भी आकर्षक बनाती है। नजदीकी दूरी के कारण नवीनगर और आस-पास के गांवों के साथ ही झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुं...