हरिद्वार, जनवरी 1 -- श्री शिरडी साईं समर्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर श्री साईं शिव गंगा धाम, हरिद्वार में आयोजित सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता कर सेवा और भक्ति का संदेश दिया। आयोजन के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, श्री शिरडी साईं बाबा की भक्ति में भजन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया। रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय परीक्षण कराया। श्रद्धालुओं ने विश्व के सबसे विशाल 5400 किलोग्राम वजनी पारद शिवलिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव बंसल ने...