गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नववर्ष के आगमन अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन का संकल्प है कि आने वाले वर्ष में प्रशासन को और अधिक संवेदनशील, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और प्रशासनिक निर्णयों में आम जनता की सहभागिता हो ताकि प्रशासन अंतिम व्यक्ति के और अधिक करीब पहुंचे। साथ ही कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए रखने, अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रभावी नियंत्रण जैसे काम प्राथमिकताओं में रहेंगे। कहा कि गैरकानूनी काम करने वालों में कानून का डर पैदा करना तथा आम नागरिकों में प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत करना आगामी वर्ष के मूल लक्ष्य हैं। कॉफ़ी विद एसडीएम जैसे संवादात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से आम ज...