नोएडा, दिसम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। क्रिसमस व नववर्ष को ध्यान में रखते हुए राजस्व के हित में शराब की दुकान बंद होने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। क्रिसमस व नववर्ष पर 30 व 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिसमस के उपलक्ष्य में 24 व 25 दिसंबर को तथा नववर्ष के स्वागत के अवसर पर 30 और 31 दिसंबर को जनपद की समस्त फुटकर मदिरा दुकानें अपने निर्धारित समय से अधिक देर तक खुली रहेंगी। इन चार विशेष तिथियों पर मदिरा की बिक्री सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर देर रात 11:00 बजे तक की जा सकेगी। प्रशासन का यह कदम त्योहारों के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को व्यवस्थित करने और राजस्व हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दुकानदा...