गिरडीह, दिसम्बर 29 -- डुमरी, प्रतिनिधि। वर्ष 2025 के अंतिम दिन एवं नववर्ष की खुशियों में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसको लेकर सोमवार को डुमरी के प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष ठाकुर, बीडीओ एवं सीओ तथा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियांघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव उपस्थित हुए। बैठक में 31 दिसंबर एवं नववर्ष पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को दिया। साथ ही अपराधियों एवं शांति भंग करनेवालों पर कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, ...