शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- शाहजहांपुर। नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को मौसम ने लोगों का साथ दिया। पिछले एक सप्ताह से जारी सर्द और कोहरे भरे मौसम के बाद दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, लेकिन धीरे-धीरे हालात बेहतर होते चले गए। इससे शहर में उत्सव का माहौल बनता दिखा। सुबह करीब दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद पछुआ हवा चलने से कोहरा छंटना शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक हल्की धूप निकल आई। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि धूप तीखी नहीं थी और ठंड का असर बना रहा, फिर भी मौसम खुलने से लोगों में नववर्ष को लेकर उत्साह बढ़ा। इसका असर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई दिया। शहीद पार्क में दोपहर बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी। हनुमत धाम में सबसे अधिक भीड़ ...