नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता नववर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर (मरघट वाले) पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश और राजधानीवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया साल 2026 सभी भारतवासियों, दिल्ली के परिवारों, भाई-बहनों और प्रत्येक निवासी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि उनकी यही कामना है कि दिल्ली निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े और एक विकसित राजधानी के रूप में सशक्त हो। उन्होंने कहा कि हनुमान जी सत्य, साहस, सेवा और संकल्प के प्रतीक हैं। उनका आशीर्वाद सभी को जनकल्याण, कर्तव्यनिष्ठा और सकारात्मक सोच के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। पूजा-अर्चना के पश्चात मुख्...