धनबाद, जनवरी 1 -- कतरास। कतरास के प्रसिद्ध मां लिलोरी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी। नववर्ष को लेकर मां के दरबार को फूलों से भव्य रूप में सजाया गया था। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर का दरबार सुबह करीब 5:00 बजे ही खोल दिया गया था। हालांकि श्रद्धालुओं का आना-जाना गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर तक लगातार जारी रहा। मंदिर के पुजारी पंडित हरधन बनर्जी ने बताया कि सुबह लगभग 10:00 बजे से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई। भीड़ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर विधिवत रूप से माता की पूजा कराई गई। भीड़ को नियंत्रित करने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कतरास थाना की पुलिस मौके पर तैनात रही। वहीं मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे "जय मां तारा" और "जय ...