सासाराम, जनवरी 1 -- दिनारा, एक संवाददाता। नववर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे एवं युवाओं में विशेष खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर क्षेत्र के सिद्ध शक्तिपीठ मां यक्षिणी भवानी (भलुनी धाम) मंदिर में दर्शन-पूजन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां माता के दरबार में नववर्ष पर पूजा-अर्चना करते हुए सभी ने परिवार की कुशलता एवं सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में माता के जयकारे से वातावरण गुंजायमान होता रहा। वहीं मंदिर परिसर के बाहर पूजन सामग्री दुकानों पर खरीदारी हेतु श्रद्धालुओं की गहमागहमी बनी रही। दर्शन पूजन के पश्चात युवा श्रद्धालुओं ने धाम स्थित पवित्र तालाब एवं जंगल क्षेत्र का भ्रमण कर अपने परिवार एवं मित्रों के साथ साझा एवं सेल्फी तस्वीरे ली। वहीं पुलिस ...