मुंगेर, जनवरी 3 -- असरगंज, निज संवाददाता। बनैली समृति पुरानी दुर्गा मंदिर, जलालाबाद में नववर्ष के अवसर पर गुरुवार की शाम मां दुर्गा की विशेष पूजाकर 56 भोग लगाया गया एवं महाआरती की गई। महाआरती के बाद भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जन जागृति चेतना मंच, असरगंज के अध्यक्ष सुशांत नायक के नेतृत्व में किया गया था। नववर्ष पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई थी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बलराम ठाकुर एवं यजमान सुशांत नायक ने मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग लगाया। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। सुशांत नायक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की सुख ,शांति एवं खुशहाली के लिए मां भगवती को छप्पन भोग लगाया गया एवं महाआरती की गई। जागरण में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता: महाआरती के बाद मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण का आयोजन किय...