कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। नववर्ष पर बाबा आनंदेश्वर का भव्य शृंगार किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि भक्तों को सुरक्षित दर्शन हो सकें। इसे लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन के बीच बैठक हुई। मंदिर प्रशासन की ओर से संभावित समस्याएं बताई गईं। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर उन्हें आश्वस्त किया। बैठक के दौरान जूना अखाड़ा के गुरु मूर्ति महाकाल गिरी महाराज, वशिष्ठ गिरी महाराज, अरुण भारती महाराज, सुनील गिरी महाराज रहे। मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार अंश ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम भोग आरती 5:30 बजे होगी। इसके बाद भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। शृंगार आरती में कपाट 10 बजे खुलेंगे और दर्शन बाहर से होंगे। एक जनवरी को मंगला आरती शृंगार सुबह 4 बजे से होगी। चारों प्रहर में यह रहेगा आरती का शेड्यूल मंगला आरती-प्रात: 4 बजे से पूजा आरंभ हो...