मथुरा, दिसम्बर 26 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मुख्य रूप से 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक नववर्ष को लेकर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। नववर्ष तक ब्रज भ्रमण के दौरान ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यातायात पुलिस ने वृंदावन में रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था वृन्दावन में एक जनवरी तक रहेगी।वृन्दावन की यातायात व्यवस्था-प्रतिबंधित मार्ग छटीकरा से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन छोटी-बड़ी बसें वृंदावन की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। रुकमणि विहार गोलचक्कर से वृंदावन की...