अररिया, दिसम्बर 29 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया जिला मुख्यालय से सटे कुसियारगांव बायोडायवर्सिटी पार्क नववर्ष के जश्न के लिए तैयार है। खास बात ये कि पार्क का प्रवेश शुल्क 20 रूपये से घटाकर दस रूपये कर दिया गया है। नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट करने के लिए इस पार्क में अररिया के अलावे पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के पर्यटक के अलावे नेपाल से भी लोग घूमने आते हैं। नव वर्ष पर पार्क में बच्चों के विशेष इंतजाम किये गये हैं। कुसियारगांव बायोडायवर्सिटी पार्क में पेड़ पौधे की सैकड़ों प्रजाति के बांस यहां एक साथ देखने का मौका मिलता है। खास तौर पर वनस्पति विभाग के शोधर्थी छात्रों के लिए यह पार्क किसी जन्नत से कम नहीं है। करीब 65 एकड़ में फैले इस पार्क में पर्यटक खूब आनंद उठाते हैं। नए साल में यहां करीब 50 हजार पर्यटक के आने की उम्मीद जतायी जा र...