खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिले में नववर्ष में अलग-अलग पिकनिक स्लॉट पर आज लोगों की भीड़ जुटेगी। नया साल की इंजॉय के लिए खासकर युवा वर्ग तैयारी कर रखे हैं। नववर्ष 2026 का पहला दिन को यादगार बनाने के लिए लोग दूसरे जगह भी घूमने निकल गए हैं। वहीं लोग जिले में पिकनिक स्लॉट पर भी नया साल मनाने के लिए तैयार हैं। लोग मंदिरों में पूजा पाठ के लिए भी पहुंचेंगे। इसके लिए शहर के राजेन्द्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, सन्हौली दुर्गा स्थान सहित अन्य मंदिर के प्रति आस्था खूब दिखती है। वहीं शक्तिपीठ के रूप में स्थापित कात्यायनी मंदिर में भारी भीड़ लोगों की नया साल में जुटती है। शहर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इंजॉय करने पहंुचते हैं। वहीं बापू स्कूल के पास पार्क हो या फिर बलुवाही बस स्टैंड स्थित पार्क में भी ...