लखीसराय, दिसम्बर 30 -- चानन, निज संवाददाता। प्रसिद्ध शृंगी ऋषि धाम को प्रकृति ने अपनी खूबसूरती से नवाजा है। नववर्ष के अवसर पर यहां के पिकनिक स्पॉट की चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। यहां के प्रमुख मंदिर एवं गर्म जलकुंड का झरना अनायस ही लोगों को खींच लाता है। नववर्ष में लोग पूजा पाठ के बाद पिकनिक का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं। इन जगहों को प्रकृति ने खूब सजाया व संवारा है। यह मंदिर प्रभु श्री राम के जन्म से भी पहले का है, जिसे शृंगी ऋषि ने बसाया था और त्रेतायुग में यहां स्थित पहाड़ की कंदराओं के बीच उनका आश्रम था। इस वजह से भी लोग यहां आते हैं। पर्यटन की असीम संभावना समेटे हुए है धाम पर्वत की गोद में बसा धाम में पहाड़ी पानी का एक कुंड भी है। कुंड में पानी आता कहां से है किसी को पता नहीं है। कुंड में स्नान करने से लोगों की त्वचा संबंधि बीमारिय...