भभुआ, जनवरी 1 -- करकटगढ़, तेल्हाड़ कुंड, जगदहवां डैम, दुर्गावती जलाशय, हवाई अड्डा, नदियों व तालाब के तट, बागीचों में मनाई पिकनिक पिकनिक स्पॉट पर मटन-चिकेन तो कोई गोइठा की आग पका रहा था लिट्टी-चोखा ठंडी बयार के बीच गीत की धुन पर नाचते-गाते पिकनिक मनाती रही युवाओं की टोली (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। ठंडी बयार के बीच युवाओं ने नववर्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इनके उत्साह के सामने ठंडी हवा भी बेअसर लग रही थी। जंगल-पहाड़ी से घिरे पिकनिक स्पॉट पर युवाओं का मेला लगा था। होटल को भी को सजाया गया था। पहाड़ व जंगल से लेकर मैदानी इलाके तक के युवाओं में नववर्ष का गजब उत्साह दिख रहा था। पिकनिक मनाने के लिए बुधवार को ही अधिकतर चीजों की खरीदारी कर ली थी। कोई मटन-चिकेन और जीरा राइस तो कोई गोइठा की आग पर लिट्टी-चोखा और जीरा राइस तैयार ...