बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो प्रतिनिधि नव वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर नगर वासियों ने नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 8 स्थित कालीबाड़ी, सेक्टर 1 स्थित राम मंदिर, सेक्टर 3 स्थित थाना मोड दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किया। सुबह करीब 8 बजे से पूजा अर्चना के बाद मंदिरों में लोगों को प्रवेश करने दिया। इसके बाद देखते ही देखते मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद विशेष पूजा अर्चना के साथ दिनभर दर्शन का सिलसिला चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...