लोहरदगा, जनवरी 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। बुधवार मध्यरात्रि गजर बजाते ही पूरे शहरी और देही इलाकों में आतिशबाजी की धूम-धड़ाक होनी प्रारंभ हो गई। साल बदल लोगों ने हाल और ख्याल बदलने का लिया संकल्प। जी-जेन और युवा वर्ग हैपी न्यू ईयर का उदघोष करते हुए संगीत की धुन पर थिरकते रहे। जिलेवासियों ने अपने-अपने इष्टजनों को काल और मैसेज के जरिये नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। सोशल मीडिया पर बधाई की होड़ मच गई। गुरुवार सूर्योदय के साथ ही जिलेवासियों की भीड़ अपने-अपने धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप वाले धार्मिक स्थलों पर उमड़ने लगी।सबों ने प्रभु की प्रार्थना के साथ नववर्ष की शुरुवात की। नववर्ष पर जहां पर्यटनस्थल और पिकनिक पर जाने वाले सैलानी अपने अपने गंतव्य को निकल गए, वहीं घरों पर रहने वालों ने भी नववर्ष के पहले दिन विभिन्न व्यंजनों के पकवान का लुत्फ...