गंगापार, जनवरी 1 -- नववर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक श्रृंग्वेरपुर स्थित निषाद राज पार्क में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे। सुबह से ही पार्क में चहल-पहल देखने को मिली और धूप निकली तो दोपहर तक भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पार्क की सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों के बीच सेल्फी व वीडियो बनाकर इस खास पल को यादगार बनाया। कई पर्यटकों ने दूर-दराज रह रहे अपने रिश्तेदारों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पार्क का नजारा दिखाया। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला। पार्क परिसर में लोगों ने घूमने के साथ-साथ आपसी मेल-जोल बढ़ाया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नववर्ष पर बढ़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात रहा और व्यवस्था पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही। ...