गिरडीह, दिसम्बर 28 -- जमुआ, प्रतिनिधि। नए वर्ष 2026 के पहले दिन को खुशनुमा व यादगार बनाने के लिए हर किसी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। यानि एक जनवरी को मनाए जानेवाले नववर्ष की पारंपरिक तैयारी को लेकर लोगों ने अपनी पसंद के पिकनिक स्पॉट की भी खोज शुरू कर दी है। कोई साल का पहला दिन मौज मस्ती के साथ हर कोई दोस्तों संग परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती का प्लान तैयार कर अपना अपना ग्रुप बना रहे हैं। हालांकि प्रखंड क्षेत्र में पिकनिक स्पॉटों की भी कमी नहीं है। साल के पहले दिन प्रखंड के प्रसिद्व धार्मिक व आस्था का केंद्र झारो नदी धाम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है। इस दिन लोग अपने व अपने परिवार के साथ सुख शांति के लिए भगवान शिव, पार्वती की पूजा करते हैं। नववर्ष पर अप्रत्याशित भीड़ जुटने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के ...