मुंगेर, दिसम्बर 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आरपीएफ जमालपुर यार्ड पोस्ट की ओर से शनिवार की शाम आरपीएफ बैरक परिसर में आरपीएफ सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता इंस्पेक्टर राजीव नयन ने की। उन्होंने नववर्ष में ट्रेनों व स्टेशनों पर जवानों को हाई अलर्ट रहने का निर्देश दिया। साथ ही रेल संपत्ति सुरक्षा के साथ यात्रियों की शिकायतों को दूर करने और शराब व हथियार माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नए साल को लेकर ट्रेनों से शराब की खेप ज्यादा ढोयी जाती है। इसलिए हर एक ट्रेन के यात्रियों पर पैनी नजर रखे। संदिग्ध यात्रियों की जांच करें। उन्होंने कहा कि शराब माफिया देर संध्या, रात्रि और अहले सुबह में तस्करी करते हैं। जमालपुर स्टेशन के चोर दरबाजे से भी भागते हैं। स्टेशन की एफओबी पर विशेष पुलिस जवान ...