रांची, दिसम्बर 24 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जोन्हा फॉल और सीता फॉल में नववर्ष पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए बुधवार को अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम रजवार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पर्यटनकर्मियों, स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और पर्यटनकर्मी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि पर्यटकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव:' की तर्ज पर किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटन क्षेत्रों में नशा करने, शराब बेचने, डीजे बजाने और प्लास्टिक और थर्माकोल के प्लेटों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों, तेज रफ्तार में वा...