रांची, जनवरी 1 -- खूंटी, संवाददाता। नववर्ष के पहले दिन खूंटी जिला उत्साह, उमंग और उल्लास से सराबोर नजर आया। जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। साल के पहले दिन सुबह से ही पंचघाघ, रानी फॉल, रीमिक्स फॉल, पेरवाघाघ, उलुंग, सातधारा, चंचलाघाघ समेत तमाम पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रकृति के सौंदर्य के बीच नए साल का स्वागत किया। पिकनिक मनाने आए लोग नागपुरी व हिंदी फिल्मों के गीतों पर झूमते-नाचते दिखे। ठंड के बावजूद सैलानियों का उत्साह कम नहीं हुआ और लोगों ने जिले के प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया। पिकनिक स्थलों के साथ-साथ मंदिरों और गिरजाघरों में भी सुबह से ही विशेष पूजा-पाठ व प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। पंचघाघ व पेरवाघाघ में सबसे अधिक भीड़: नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को पंचघाघ जलप्रपात में बड...