नैनीताल, जनवरी 2 -- नैनीताल। नववर्ष के अवसर पर नैनीताल में पर्यटकों की लगातार घटती आमद को लेकर पर्यटन से जुड़े व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि यदि इस गंभीर स्थिति की प्रदेश स्तर पर गहन समीक्षा कर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में नैनीताल का पर्यटन व्यवसाय बड़े संकट में पड़ सकता है। बयान जारी कर उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी नववर्ष के दौरान पर्यटकों को रोकने, ट्रैफिक डायवर्ट करने और अव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान के चलते नैनीताल का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...