गढ़वा, जनवरी 1 -- केतार, प्रतिनिधि। नववर्ष के अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में अहले सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माता के दर्शन पूजन के लिए गुरुवार दोपहर पलामू कोर्ट के प्रधान जिला जज श्रीराम शर्मा, गढ़वा कोर्ट के प्रधान जिला जज मनोज प्रसाद, श्रीवंशीधर नगर कोर्ट के जज आलोक ओझा सपरिवार मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर घर परिवार सहित पूरे राज्य में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। दर्शन पूजन के बाद सभी लोगों ने आहुति कुंड में हवन किया। जिला जज ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण व सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जजों ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और माता की भव्य मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में दर्शन पूजन करने की बड़े दिनों से मन में लालसा ...