आरा, दिसम्बर 30 -- -मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र पिकनिक प्रेमियों की पहली पसंद -गंगा नदी का तटवर्ती इलाका पिकनिक मनाने वालों से होगा गुलजार बड़हरा, संवाद सूत्र। नववर्ष के आगमन के दौरान बड़हरा प्रखंड का गंगा तट लोगों की खुशियों, उल्लास और उमंग का सजीव प्रतीक बन जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी एक जनवरी को गंगा नदी का तटवर्ती इलाका पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहेगा। सुबह की पहली किरण के साथ ही गंगा किनारे लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है। परिवार, मित्र, रिश्तेदार और युवा वर्ग हर कोई नये साल की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए प्रकृति की गोद में पहुंच जाता है। नव वर्ष पर सबसे अधिक भीड़ मौजमपुर गांव स्थित गंगा नदी के किनारे बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में रहती है। यह इस बार भी पिकनिक मनाने वालों की पहली पसंद बनकर उभर कर साम...