हरिद्वार, जनवरी 1 -- हरिद्वार वैश्य एकता परिषद ने नववर्ष 2026 का स्वागत भव्य गंगा महाआरती के साथ किया। महाराजा अग्रसेन घाट पर आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ मां गंगा की आरती कर देश और समाज के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। आरती के दौरान घाट पर श्रद्धा, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। नववर्ष की पहली संध्या पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन और मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की गई। दीपों की रोशनी और वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न गंगा आरती का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर नए वर्ष की मंगलकामनाएं कीं। इस अवसर पर पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि नया वर्ष समाज को न...