लोहरदगा, जनवरी 1 -- भंडरा, प्रतिनिधि। नववर्ष के पहले दिन भंडरा के अखिलेश्वर डेम, पझरी, कसपुर पहाड़ आदि स्थानों में नववर्ष का जश्न मनाया। आधी रात से ही नववर्ष का उल्लास शुरू हो गया था। उम्मीद और विश्वास से भरा नूतन वर्ष 2026 बुधवार की मध्य रात्रि काफी उत्साह के साथ प्रवेश किया। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नववर्ष का स्वागत किया। देर रात से ही प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों में डीजे की धुन पर युवाओं का डांस शुरू हो चुका था। इस बीच लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए नववर्ष की बधाई देते दिखे। लोगों का यह उत्साह घर से लेकर बाहर की सड़कों पर भी नजर आया। नववर्ष का स्वागत लोगों ने खुले दिल के साथ करने में कोई संकोच नहीं किया। वही सैकड़ो लोगो ने प्रखंड के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध अखिलेश्वर धाम मे भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नये साल की शुरुआत की। प्रखं...