औरैया, जनवरी 1 -- नववर्ष के अवसर पर अछल्दा थाना क्षेत्र में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में युवक और युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। तीन किलोमीटर की दौड़ में युवक वर्ग से सतीश शर्मा और बालिका वर्ग से संस्कृति ने प्रथम स्थान हासिल किया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मुहम्मदाबाद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 युवक और 10 युवतियों ने प्रतिभाग किया। युवक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग तीन किलोमीटर की दौड़ कराई गई। युवक वर्ग की दौड़ में सतीश शर्मा निवासी सीतामढ़ी, जिला भदोही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मोहित यादव निवासी इटावा और तृतीय स्थान साहिल यादव निवासी इटावा को मिला। वहीं बालिका वर्ग की दौड़ में संस्कृति निवासी रुरुआ, जिला औरैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संगम यादव निवासी...